हिमालय प्रहरी

केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर चोरी करने वाले 3 नेपाली युवक गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन नेपाली युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के खिलाफ सोनप्रयाग कोतवाली में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव क्षेत्र में एक टिनशेड के पीछे कुछ संदिग्ध नेपाली लोग छिपे हुए हैं। सूचना में यह भी बताया गया था कि उनके पास कुछ संदिग्ध औजार हैं, जिनका उपयोग वे केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर बने टिन शेड आदि को काटने और तोड़ने के लिए करते हैं। इस सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी गौरीकुंड, सूरज कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उस स्थान पर छापा मारा। पुलिस टीम ने तीनों नेपाली मूल के आरोपियों को चोरी की योजना बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान:

पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, विकास पुंडीर ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र हमाल (ग्राम-गांव पालिका हीमा वार्ड नं0-7, थाना जुगाडा, जिला जुमला आंचल कर्णाली, नेपाल) और दीपेन्द्र शाही (ग्राम पालिका महाबे वार्ड नं0-1, थाना पद्मघाट, जिला कालीकोट, कर्णाली प्रदेश, नेपाल) के रूप में हुई है। तीसरे आरोपी का नाम जानकारी में नहीं है, लेकिन उसे भी नेपाली मूल का बताया गया है।

पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के पास से चोरी और टेंट काटने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के रूप में 3 सर्जिकल ब्लेड, 1 प्लास्टर और 1 लोहे का सरिया बरामद किया गया है। इसके अलावा, एक बैग में 18 मोबाइल फोन और ₹25,000 की नकद राशि भी प्राप्त हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने केदारनाथ में विभिन्न टेंटों को काटकर यह सारा सामान चोरी किया था। वे इस सामान को नेपाल में बेचने की योजना बना रहे थे। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version