हिमालय प्रहरी

रुद्रपुर में हवाई फायरिंग करने वाले 4 युवक गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा हथियार तस्कर

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की कोतवाली पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र में हवाई फायरिंग करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अलग कार्रवाई में उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है।


 

दहशत फैलाने के लिए की थी हवाई फायरिंग

 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक हवाई फायरिंग करते नजर आए थे। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने जाँच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिल रिसोर्ट के पास से चार युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से तीन अवैध तमंचे, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवम चंद्रा, विवेक गुप्ता, अरुण गुप्ता और अनिकेत गुप्ता बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने मोहल्ले में दहशत फैलाने और अपने प्रतिद्वंद्वियों को डराने के उद्देश्य से यह हवाई फायरिंग की थी।


 

ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

 

एक संयुक्त अभियान में उत्तराखंड एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिशारत अली निवासी बाजपुर के रूप में हुई है। उसके पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से उत्तर प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर रहा था और 2018 में भी वह बाजपुर में हथियारों की फैक्ट्री के साथ पकड़ा गया था।

Exit mobile version