हिमालय प्रहरी

चंपावत: गुलदार के हमले में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, दो दिन बाद जंगल से मिला शव

खबर शेयर करें -

चंपावत: लोहाघाट विकासखंड के धूरा तोक से बीते दो दिन से लापता 45 वर्षीय व्यक्ति भुवन राम का शव बुधवार को वन विभाग द्वारा बरामद कर लिया गया। आशंका है कि गुलदार ने उन्हें अपना निवाला बना लिया है। शव का अधिकांश हिस्सा गुलदार खा चुका था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


 

🚨 घटना और बरामदगी

 

  • मृतक: भुवन राम (उम्र 45 वर्ष)।
  • लापता: मंगलवार से लापता थे।
  • बरामदगी: सूचना मिलने पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान देर शाम शव को मंगोली के पास जंगल से बरामद किया गया।
  • मौत का कारण: रेंजर नारायण दत्त पांडेय के अनुसार, Guldaar द्वारा हमला किया गया।

 

🗣️ ग्रामीणों की मांग और चिंता

 

  • दहशत: लोहाघाट के सिंगदा क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार को कई बार गांव के आसपास देखा गया है, जिससे ग्रामीण दिन और रात में घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
  • मुख्य मांगें:
    1. गुलदार को पकड़ने के लिए तुरंत पिंजरा लगाया जाए
    2. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

बीटीसी प्रतिनिधि पूरन सिंह सामंत ने प्रशासन से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निवेदन किया है, ताकि और हमलों का खतरा न बढ़े।

 

🚓 वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई

 

  • मुआवजा: रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि वन विभाग नियमों के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा देगा।
  • कानूनी प्रक्रिया: लोहाघाट थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने शव का पंचनामा पूरा कर पोस्टमार्टम कराने की बात कही है।
  • गश्त: घटना के उपरांत वन विभाग की टीम घटनास्थल पर लगातार गश्त कर रही है और लोगों से जंगल जाने पर सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Exit mobile version