लालकुआं: पुलिस ने लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर चिकन की आड़ में अवैध शराब का धंधा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत की गई है।
पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस टीम ने बिष्ट चिकन सेंटर के पास से आरोपी भुवन सिंह बिष्ट (निवासी- इंदिरानगर द्वितीय, बिंदुखत्ता) को रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से 54 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 189/25 दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अंजू यादव, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह और कांस्टेबल कमल बिष्ट शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें