हिमालय प्रहरी

UP से उत्तराखंड आ रहा 700 किलो पनीर जब्त, सैंपल लेकर किया गया नष्ट

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: शादी के सीजन में नकली और मिलावटी खाद्य उत्पादों की सप्लाई पर लगाम कसने के लिए हरिद्वार में खाद्य आपूर्ति विभाग और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में, पुलिस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड भेजी जा रही पनीर की एक बड़ी खेप को बॉर्डर पर ही पकड़ लिया।


🚨 700 किलो पनीर जब्त

 

  • खेप: पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक गाड़ी से लगभग 700 किलो पनीर जब्त किया, जिसे उत्तर प्रदेश से देहरादून भेजा जा रहा था।

  • अनियमितता: पुलिस के मुताबिक, यह पनीर बिना बिल और बिना फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट (FSSAI) के देहरादून भेजा जा रहा था।

  • कार्रवाई: पुलिस कर्मियों को शक होने पर गाड़ी की चेकिंग की गई, जिसमें कई ड्रमों में भारी मात्रा में पनीर मिला। पुलिस ने तत्काल खाद्य आपूर्ति टीम को बुलाया, और पनीर को मौके पर ही नष्ट कर गड्ढे में दबा दिया गया।

  • हिरासत: पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

🗣️ एसएसपी का बयान

 

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि:

“दीपावली से लगातार मिलावटी खाने-पीने के सामान को लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इस वाहन को पकड़ा गया है। फिलहाल, यह तस्दीक की जा रही है कि यह सामान कहाँ से लाया गया था और किसे सप्लाई होनी थी? इसका असल मालिक कौन है?”

एसएसपी ने यह भी बताया कि पनीर का सैंपल जाँच के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version