हिमालय प्रहरी

लालकुआं हाईवे में बीच सड़क पर चलती कार अचानक आग का गोला बनकर धू-धू कर जलने लगी

खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां हाईवे में बीच सड़क पर चलती कार अचानक आग का गोला बनकर धू-धू कर जलने लगी। कार चालक ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचायी। बस कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जलकर भस्म हो गयी।

रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विकास निगम के डिपो संख्या 4 के सामने एक चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गयी। गनीमत रही कि कार सवार चालक रामपुर निवासी फारूख अली ने कूदकर अपनी जान बचा ली। कार में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। कार चालक ने बताया कि उसका नाम फारूख अली पुत्र शब्बीर अली निवासी स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसका बहेड़ी मे कार्य चल रहा है। कुछ दिन से उसकी कार मे खराबी आ रही थी जिसे लेकर आज वह हल्द्वानी के कार सर्विस सेन्टर में कार को लेकर जा रहा था कि लालकुआँ के निकट डिपो नम्बर चार के पास पहुँचते ही कार में तकनीकी  खराबी आ गई। जिसके बाद इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता कार धू धू कर जलने लगी। जिसके बाद उसने कार से कूद कर अपनी जान बचाई ।
यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी में पुलिस टीम ने छापा मारकर 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचना दी जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल से पहुँचे अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया ।

फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नही है। वही कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हाईवे में कार में लगी आग मामले की तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस प्रकरण की जांच करेगी ।

Exit mobile version