हिमालय प्रहरी

रामनगर : कार और छोटा हाथी वाहन की भीषण टक्कर, कार सवार युवक की मौत

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर बसई गांव के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. मृतक युवक मलकीत सिंह दिल्ली का रहने वाला था.

हादसे में दोनों वाहनों के उडे़ परखच्चे: जैसे ही हादसे की खबर दिल्ली में मृतक के परिजनों को दी गई, वो तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उनको यकीन नहीं हो रहा कि मलकीत अब हमारे बीच नहीं है. उनका कहना है कि मलकीत हमेशा बहुत सतर्कता से गाड़ी चलाता था. यह हादसा कैसे हुआ, समझ नहीं आ रहा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से

बीती रात सूचना मिली कि रामनगर के ग्राम बसई के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कार में सवार दिल्ली निवासी मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मलकीत सिंह निवासी शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है. कार में अन्य लोग भी थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं.
– अरुण कुमार सैनी, रामनगर कोतवाल –

हाईवे पर आए दिन होते हैं सड़क हादसे: गौर है कि रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर लगातार हो रहे हादसे चिंता का सबब बने हैं. स्थानीय लोग और वाहन चालक इस हाईवे पर सिंगल रोड की समस्या से परेशान हैं. बढ़ते ट्रैफिक के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि हाईवे बहुत व्यस्त रहता है. वाहन ओवरटेक के दौरान दुर्घटनाएं होती हैं. प्रशासन को जल्द हाईवे को चौड़ा करने की कार्रवाई करनी चाहिए.

कई बार स्थानीय लोग उठा चुके मांग: रामनगर-काशीपुर हाईवे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है. लेकिन इसकी सिंगल लेन अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने कई बार प्रशासन से इस सड़क को चौड़ा करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

Exit mobile version