हिमालय प्रहरी

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़ में करीब 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत , अफवाह बनी हादसे की वजह

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हरिद्वार।सावन के पावन महीने में दर्शन को उमड़ी आस्था की भीड़ आज मातम में बदल गई जब मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भयावह भगदड़ में  करीब 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। हादसे की वजह करंट लगने की अफवाह बताई जा रही है, जिसने पलक झपकते ही हाहाकार मचा दिया।

यह हादसा राम प्रसाद की गली में हुआ, जहां से सीढ़ियों के जरिए मनसा देवी मंदिर की चढ़ाई शुरू होती है। रविवार की सुबह मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। तभी अचानक अफवाह उड़ी कि सीढ़ियों पर करंट फैल गया है। डर के मारे लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि सुबह 9 बजे कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। अब तक 35 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह करंट की अफवाह बताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर मार्ग पर कोई स्पष्ट भीड़ नियंत्रण व्यवस्था नहीं थी। सावन में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए पहले से कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया गया था। बिहार से आए एक घायल श्रद्धालु ने बताया, “हम सीढ़ियों पर चढ़ ही रहे थे कि अचानक शोर मच गया — करंट लग गया करंट लग गया… लोग भागने लगे, बहुत से लोग गिर गए।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की है। साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच हो।

 

Exit mobile version