हल्द्वानी: अत्याधुनिक तकनीक वाली दो तेज रफ्तार बाइकों की मंगलवार देर शाम हल्द्वानी के कमलुवागांजा में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल है।
दुर्घटना और हंगामा
दुर्घटना तब हुई जब बाजपुर निवासी शिवम सैनी (21 वर्ष) हल्द्वानी आ रहा था। शिवम आरटीओ रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान में काम करता था।
- हादसा: कमलुवागांजा में शिवम की बाइक सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।
- मौत: हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कुसुमखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
- इलाज में देरी का आरोप: शिवम की मौत के बाद उसके स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराना पड़ा।
- हत्या का आरोप: मृतक के स्वजनों ने दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर इलाज मिलता तो शिवम की जान बच सकती थी।
दूसरे घायल की स्थिति और पुलिस कार्रवाई
हादसे में दूसरा बाइक सवार भी चोटिल हुआ है, जिसका इलाज एक अन्य अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू भी निजी अस्पताल पहुँचे और परिवार वालों के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज देखी। उन्होंने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। एसआई नरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें