हिमालय प्रहरी

गैरसैंण में ABVP का क्लीन स्वीप, डोईवाला और कोटद्वार में भी भगवा लहराया

खबर शेयर करें -

देहरादून/गैरसैंण: उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में आज 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान के बाद कई कॉलेजों से परिणाम सामने आने लगे हैं।


 

गैरसैंण महाविद्यालय में ABVP का क्लीन स्वीप

 

राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशियों ने सभी पदों पर शानदार जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया है:

पद विजयी प्रत्याशी (पार्टी) प्राप्त मत पराजित प्रत्याशी (पार्टी) प्राप्त मत
अध्यक्ष बद्री प्रकाश (ABVP) 164 हिमांशु (NSUI) 111
उपाध्यक्ष विनिता (ABVP) 165 माहेश्वरी (NSUI) 103
सचिव करिश्मा (ABVP) 163 बबीता (NSUI) 101
यूआर (UR) सीमा (ABVP) 152 रिया (NSUI) 113

इसके अलावा, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर केवल ABVP के प्रत्याशियों द्वारा ही नामांकन दर्ज कराए गए थे, जिसके कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

वहीं, गैरसैंण विकासखंड के राजकीय महाविद्यालय नंदासैण में सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन जमा होने के कारण सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।


 

डोईवाला और कोटद्वार में ABVP का कब्जा

 

  • डोईवाला (शहीद दुर्गामल पीजी कॉलेज):
    • अध्यक्ष पद: अमित कुमार (ABVP) ने NSUI के गौरव को 50 वोटों के कड़े संघर्ष में हराया।
    • सचिव पद: अमन सिंह (ABVP) ने जीत हासिल की।
  • कोटद्वार महाविद्यालय:
    • अध्यक्ष पद: विकास कुमार (ABVP) ने जीत दर्ज की।
    • सचिव पद: अनुराग डंगवाल विजयी रहे।
Exit mobile version