हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी : स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रक विभाग के संयुक्त छापेमारी अभियान में छह क्लीनिक पर हुई कार्रवाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग और औषधि नियंत्रक विभाग ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। छह क्लीनिक पर कार्रवाई की गई। प्रपत्र नहीं होने, बॉयोमेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण नहीं होने, मानकों के विपरीत दवाएं रखने आदि आरोपों में छह क्लीनिकों को नोटिस दिए गए। यहां तक की हल्द्वानी में एक क्लीनिक को अगले 10 दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है।

हल्द्वानी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत भट्ट, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लसपाल, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. एमएस गुंज्याल, डॉ. योगेंद्र सिंह ने संयुक्त तौर पर क्लीनिकों की जांच की। सिटी डेंटल क्लीनिक व सूर्या डेंटल क्लीनिक के खिलाफ नोटिस देने की कार्रवाई की गई। सिटी डेंटल क्लीनिक से दवा के सैंपल भी लिए गए। साथ ही सिटी डेंटल क्लीनिक को आवश्यक प्रपत्रों की जांच होने तक बंद रखने के निर्देश दिए। इसी तरह नैनीताल में भी कार्रवाई की गई। यहां अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणेश धर्मशक्तु के नेतृत्व में अभियान चलाया। अभियान में ओम फिजियोथेरेपी, हिमानी आयुर्वेदिक क्लीनिक, आशा डेंटल क्लिनिक, इंद्रा फार्मेसी तल्लीताल का निरीक्षण किया। यहां भी उचित प्रपत्र नहीं होने पर इन सभी को नोटिस दिया गया है। जिन क्लिनिकों को नोटिस दिया गया है, उन सभी को अगले 10 दिनों के अंदर सभी प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा है। छापे के दौरान आयुर्वेदिक क्लीनिक में अंग्रेजी दवाएं भी मिली हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

जबाव नहीं देने पर होगी सील करने की कार्रवाई: सीएमओ
हल्द्वानी। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि छह क्लीनिक पर कार्रवाई हुई है। कहीं प्रपत्र नहीं थे तो कहीं आयुर्वेदिक क्लीनिक पर अंग्रेजी दवाएं थीं। इन सभी को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है। सभी को निश्चित समय में जबाव देना होगा और साथ ही जरूरी प्रपत्र उपलब्ध कराने होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन क्लीनिक पर सील करने की कार्रवाई होगी।

Exit mobile version