उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। निचले इलाकों में ओले पड़ सकते हैं।
वहीं, 27 और 28 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है। बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब सहित अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी हो सकती है, जिससे वहां ठंड और बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ठंड का असर बना रहेगा। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बारिश और ठंडी हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा हैं। गुरुवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में कल बारिश हो सकती है।