शुक्रवार को ग्राम धर्मपुर में बिजली कर्मी ग्रामीणों के घरों पर प्रीपेड मीटर लगा रहे थे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बिजली कर्मी नहीं माने। तब ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान को इसकी खबर दी। सूचना पर विधायक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसका खुला विरोध किया। ग्रामीणों ने प्रीपेड मीटर हटाओ के नारे लगाये। विधायक ने अफसरों से वार्ता कर इस कार्य को रुकवाने की बात कही। विधायक के कहने पर प्रीपेड मीटर लगाने का काम बंद कर दिया गया। विधायक ने ग्रामीणों को प्रीपेड मीटर के बारे में बताते हुए इसके नुकसान भी गिनाये। यहां राहुल कुमार, सर्वेश, अप्पू, गजेंद्र सिंह, सो राजू आदि रहे। उधर, विधुत विभाग के ईई वीके सक्सेना ने बताया कि प्रीपेड नहीं स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है।