हिमालय प्रहरी

पाकिस्तान को हराने के बाद खिलाड़ियों ने क्यों नहीं मिलाया हाथ? सूर्या ने बताई ये बड़ी वजह

खबर शेयर करें -

दुबई: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। हालाँकि, मैच खत्म होने के बाद एक विवाद खड़ा हो गया जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया। इस घटना पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चुप्पी तोड़ी और इसके पीछे की वजह बताई।


 

‘कुछ चीजें खेल भावना से आगे होती हैं’

 

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम ने यह फैसला बीसीसीआई और सरकार के साथ पूरी सहमति से लिया था। उन्होंने कहा, “हम लोग यहां पर केवल खेलने के लिए आए हैं। हमने एक करारा जवाब दिया। कुछ चीजें जीवन में खेल भावना से आगे होती हैं।” उन्होंने बताया कि वह पहले ही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में यह बात कह चुके थे। सूर्या ने यह जीत पहलगाम के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ-साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लेने वाले भारतीय सेना के जवानों को समर्पित की।


 

पाक कोच ने जताई निराशा, कहा- ‘यह मैच खत्म करने का निराशाजनक तरीका’

 

वहीं, इस घटना पर पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन ने निराशा जाहिर की। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “जाहिर है, हम मैच के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हमें निराशा हुई कि हमारे विरोधी खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया। वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे।” उन्होंने इस घटना को “मैच खत्म करने का एक निराशाजनक तरीका” बताया। जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं गए, तो हेसन ने कहा कि यह सिर्फ इस बात का असर था कि वे मैच के अंत में बातचीत और हाथ मिलाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Exit mobile version