होली के बाद कैंची धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भयंकर जाम में फंसे श्रद्धालुओं के वाहन रेंग रेंग कर पहुच रहे है बाबा के धाम
admin
खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,भवाली। वीकेंड के चलते कैंची धाम में रविवार सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह 5 बजे से लोग लाइन में नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए खड़े रहे। सड़क में वाहनों की कतार से जाम की स्थिति बनी रही।निगलाट से कैंची धाम व कैंची से रातीघाट तक जाम में वाहन रेंगते हुए चलते रहे।चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि पर्यटन विभाग पार्किंग में मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम कर रहा है। जिससे वाहन सड़को के किनारे लोग खड़ा कर देते हैं। ऐसे में जाम की समस्या बन जाती है। कहा कि वैकल्पिक पार्किंग चिन्हित कर उच्य अधिकारियों को सूचना दी गई है। आदेश आते ही साई मन्दिर के पास वहानों को खड़ा किया जायेगा।