हिमालय प्रहरी

‘धुलाई’ के बाद बालक नाराज हो ‘नानी’ घर न चला जाए- राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद का तंज, लोग बोले- आपकी तरह तो…

खबर शेयर करें -

‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा और कहा कि आपने आज कुछ ‘ज्यादा’ ही बालक की धुलाई कर दी.
यूपी के संभल में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ने आगे यह भी कहा, “ऐसा न हो कि नाराज होकर कहीं बालक (राहुल गांधी) नानी के घर न चले जाएं.”

@my_pen4u की ओर से कहा गया, “आपके तो नानी घर का भी पता नहीं होगा.” @PrithvirajS_INC ने सवाल किया कि क्या वैसे ही जैसे आप ‘वॉशिंग मशीन’ में धुलने गए?

संसद के निचले सदन में पीएम मोदी बोले कि देश में सहानुभूति का खेल और ‘बालक बुद्धि’ का विलाप जारी है. यह नजरअंदाज नहीं की जा सकती है.

पीएम के बयान के बाद प्रियंका वाड्रा के पूर्व सलाहकार ने जब राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर घेरा तो यूजर्स ने भी उनके मजे लेने की कोशिश की.

@JyotiDevSpeaks के हैंडल से कमेंट किया गया, “नफरती बुद्धि से तो बालक बुद्धि ही बेहतर है.” @its_Papita3 ने कहा कि आपकी तरह नहीं है, जो राज्यसभा के लिए ईमान बेच दें.

आगे @RKYadav_Geo के एक्स अकाउंट से कहा गया, “अकेले राहुल गांधी ने फर्जी हिंदूवादियों की लंका में आग लगाकर रख दी है.”

Exit mobile version