हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड के सभी सरकारी ऑफिस में लगेंगे सोलर पैनल, CM पुष्कर सिंह का निर्देश

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ 1 करोड़ घरों के लिए सोलर पैनल योजना की शुरुआत के बाद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल अनिवार्य करने का निर्देश दिया है.

सीएम ने बड़े व्यावसायिक भवनों में सोलर पैनल अनिवार्य करने के भी निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने सभी विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिये कि नक्शा पास करते समय इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हम काफी ऊर्जा की बचत कर सकेंगे.

‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’

पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत 1 करोड़ परिवारों को छत पर सौर ऊर्जा मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा था, आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा संकल्प और मजबूत हुआ है कि भारत के लोगों के घर की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम हो.

सूर्यवंशी भगवान श्री राम के प्रकाश से हमेशा ऊर्जा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय यह लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करेगी. विज्ञप्ति में पीएम मोदी के हवाले से कहा गया है कि इससे न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा, बल्कि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया के सभी भक्तों को सूर्यवंशी भगवान श्री राम के प्रकाश से हमेशा ऊर्जा मिलती रहती है.

Exit mobile version