राजू अनेजा,काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने एक बार पुनः कटोराताल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन बुधानी को सम्मानित कर उनके कार्य के प्रति लगन व समर्पण को सराहा है। इस बार उन्हें यह सम्मान काशीपुर क्षेत्र में करीब डेढ़ किलो से ज्यादा स्मैक(हेरोइन) का जखीरा बरामद कर नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा चोरी की लगभग दो दर्जन मोटरसाइकिलें, स्विफ्ट कार एवं ई रिक्शा बरामद कर अंतरराज्यीय वाहन चोरी गैंग के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे। क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने सब इंस्पेक्टर नवीन बुधानी को सम्मानित किए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं अर्पित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।