हिमालय प्रहरी

और जब मशाल लेकर सड़कों पर उतरी खाकी तो लोग रह गए भौचक्के, देखिए क्या था माजरा

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हल्द्वानी। दिन ढलते ही एक सड़कों पर मशाल लेकर उतरी खाकी को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए लेकिन बाद में पता चला कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने नया तरीका इजाद किया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने हल्द्वानी के सड़कों पर मसाल जुलूस निकालकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि स्वीप नैनीताल के तत्वाधान में आगामी लोकसभा चुनाव में 75% मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से हल्द्वानी में मशाल जलूस का आयोजन किया गया।

मशाल जलूस में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान , एनएसएस स्वयंसेवी स्वीप टीम के सदस्य सम्मलित थे।सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने कहा कि निर्वाचन विभाग का लक्ष्य की 70 से 80% मतदान कराया जाए जिससे कि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके इसको देखते हुए अलग-अलग तरीके से जनजावता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि लोग अधिक से अधिक मतदान कर सके।

इस दौरान एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने सभी को मतदाता शपथ कराई नोडल अधिकारी स्वीप सीडीओ अशोक कुमार पांडेय, मुख्य नगर अधिकारी विशाल शर्मा , सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपई पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्धानी से तिकोनिया तक मशाल जलूस निकाला गया जलूस में वोट करेगा नैनीताल , एवं विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर बैनर लिए प्रतिभागी मतदान की अपील के साथ आगे बढ़ रहे थे।

Exit mobile version