हिमालय प्रहरी

पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाइयों के नाम से पाक शब्द हटाकर लगाया श्री

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, जयपुर ।पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. सीजफायर के बाद भी भारत के लोगों में पहगाम आतंकी हमले का गुस्सा अभी भी ठंडा नहीं हुआ है. इसका असर अब जयपुर की मिठाई की दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है. जिन मिठाइयों के नाम में ‘पाक’ शब्द आता था, उनका नाम अब बदल दिया गया है और पाक की जगह श्री शब्द लगा दिया गया है.राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाई मैसूर पाक और मोती पाक को बदलकर अब मैसूर श्री और मोती श्री के नाम से जाना जाएगा।

 

Exit mobile version