सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आज 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं. उत्तराखंड की अनुष्का ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिजनों का मान बढ़ाया है।
विजन वैली स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रियदर्शी ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अनुष्का ने मोबाइल से दूर रहकर बिना ट्यूशन के इंटरमीडिएट में 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। अनुष्का ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अनुष्का बताती है कि दसवीं कक्षा में नंबर कम आने के कारण 11वीं कक्षा से ही कड़ी मेहनत करनी शुरू की।
मां-पिता हैं प्रवक्ता
अनुष्का प्रियदर्शी गढ़वाल सभा की निवासी हैं। अनुष्का प्रियदर्शी के पिता उमेश लाल राजकीय इंटरकॉलेज करनपुर में इतिहास विषय के प्रवक्ता हैं। उनकी माता ऋषिका टम्टा राजकीय बालिका इंटरकॉलेज मालधन में अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता हैं। अनुष्का की छोटी बहन ऋषिता प्रियदर्शी सातवीं कक्षा में पढ़ती हैं। अनुष्का के मामा अशोक टम्टा ने सिविल परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद वे सेल्स टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। अनुष्का भी अपने मामा से प्रेणना लेकर सिविल सेवा परीक्षा पास करके देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं।
अनुष्का बताती हैं कि वे परीक्षा के समय ब्रेक लेकर पढ़ाई करती थी। अनुष्का ने पूरे बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल स्विच ऑफ करके रख दिया था। अनुष्का स्कूल के दौरान भी एक-दो घंटा ही मोबाइल का प्रयोग करती थी। अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धी से अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।