देहरादून: जल निगम निर्माण विंग मुख्यालय की बिल्डिंग में शुक्रवार को जमकर हंगामा, खींचतान और मारपीट हुई। एक डिवीजन में तैनात उपनल कर्मचारी की पत्नी ने उसी डिवीजन की महिला जेई (जूनियर इंजीनियर) पर उसका घर तोड़ने का आरोप लगाया। इस हंगामे के चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मुख्यालय में चल रहे एक इंटरव्यू को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
उपनल कर्मचारी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति पिछले कुछ समय से परिवार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे घर में रोज कलह हो रही है। उसने इस स्थिति के लिए पूरी तरह से महिला जेई को जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाते हुए उसने जल निगम मुख्यालय में जमकर हंगामा किया।
हंगामा बढ़ने पर महिला जेई की माँ भी ऑफिस पहुँच गईं। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए भिड़ गए। उनके बीच जमकर खींचतान और मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस ने शांत कराया हंगामा, अधिकारियों ने दिए निर्देश
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। लेकिन मुख्यालय परिसर में भी वे आपस में भिड़ते रहे और देर तक हंगामा चलता रहा।
इस घटना के बाद, अधीक्षण अभियंता (विद्युत यांत्रिक) प्रवीण कुमार राय ने अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही, महाप्रबंधक निर्माण गढ़वाल सोहित कुमार बर्नवाल ने संबंधित डिवीजन के अधिशासी अभियंता को अपना ऑफिस मुख्यालय भवन से बाहर ले जाने के निर्देश जारी किए हैं।
जिस समय यह हंगामा चल रहा था, उसी दौरान मुख्यालय में एमडी रणवीर सिंह चौहान जायका प्रोजेक्ट के लिए इंटरव्यू ले रहे थे। इस हंगामे के कारण कुछ समय के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया भी बाधित हुई।
इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के निजी जीवन से जुड़ी समस्याओं को भी उजागर किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें