हल्दूचौड़: देवभूमि व्यापार मंडल के हल्दूचौड़ अध्यक्ष पर मामूली विवाद के बाद जानलेवा हमले का दुस्साहसिक मामला सामने आया है। आरोप है कि आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स स्थित एक जिम के ट्रेनर ने व्यापार मंडल अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला किया, गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए।
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट हनुमान मंदिर रोड स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान कार्यालय के सामने बाइक से पहुंचे जिम ट्रेनर युवराज सिंह तोमर फोन पर जोर-जोर से किसी से गाली-गलौज करने लगा। इस पर खीम सिंह बिष्ट ने उसे टोका और कहा कि आसपास महिलाएं मौजूद हैं, इसलिए अभद्र भाषा का प्रयोग न करे।
बताया गया कि इस बात से नाराज होकर युवक ने खीम सिंह बिष्ट के साथ अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगा। दोनों के बीच बहस बढ़ने पर युवक वहां से चला गया और खीम सिंह बिष्ट भी अपने कार्यालय के अंदर चले गए।
करीब आधे घंटे बाद आरोपी युवक दोबारा मौके पर पहुंचा। जिसने जैकेट के अंदर धारदार हथियार (पाटल) छुपा रखा था और हेलमेट पहन रखा था। कार्यालय के अंदर घुसते ही उसने खीम सिंह बिष्ट की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सौभाग्य से खीम सिंह बिष्ट ने मोटी जैकेट पहन रखी थी, जिससे गंभीर चोट लगने से वह बच गए। हमले के दौरान शोर सुनकर कार्यालय के बाहर मौजूद कर्मचारी अंदर पहुंचा और किसी तरह युवक को काबू में कर उसे बाहर निकाला। इसके बाद आरोपी युवक हथियार और बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवक की तलाश के लिए पुलिस टीम रुद्रपुर व अन्य सम्भावित स्थानों के लिए रवाना हो गई है।
देवभूमि व्यापार मंडल के हल्दूचौड़ अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमले का प्रयास, आरोपी फरार, देखे पूरा वीडियो
