हिमालय प्रहरी

कोरोना के बढ़ते मामले देख बंद कराए जा सकतें है प्रदेश के सभी स्कूल : शिक्षा मंत्री

खबर शेयर करें -

Doctor with a blackboard and message School CLosed | Flickr

सोमवार को भाजयुमो के कार्यक्रम में शिरकत करने आए प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवम पिथौरागढ़ के जिला प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के स्कूलों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले देख एहतियातन उन्हें बंद कराया जा सकता है, उन्होंने यह साफ शब्दों में कहा कि छात्र छात्राओं की जान की कीमत पर स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही जब करोना के केस कम होने लगे थे तो प्रदेश के स्कूल खोलने के आदेश दे दिए गए थे, जिसमें तब से कोविड गाइडलाइन के साथ स्कूलों का संचालन हो रहा है, कई निजी स्कूलों में तो वार्षिक परीक्षाएं भी पूरी कर ली गई है लेकिन जिस तरीके से पूरे देश में एक बार फिर कोरोना का सेकंड पेज अपनी पकड़ बना रहा है उसे देखते हुए यह स्थिति स्कूलों के लिए वास्तव में काफी चिंताजनक है, उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि स्कूल खुले लेकिन किसी भी बच्चों की जान की कीमत पर नहीं, अभी तत्काल में स्कूल बंद होंगे या खुलेंगे यह अभी कह पाना मुश्किल होगा जल्द ही हालातों को देखकर उस पर निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version