लालकुआं: बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे बाइक सवार युवकों की किच्छा के पास बाइक ट्रक में जा घुसी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का गंभीर अवस्था में उपचार किया जा रहा है।
बरेली के 8 युवक 4 बाइकों में सवार होकर नैनीताल को घूमने निकले। किच्छा फुल भट्टे के पास बाइक संख्या यूपी 25 डीए 5650 अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक चला रहा है युवक इमरान उम्र 25 वर्ष निवासी बरेली ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गया जबकि बाइक के पीछे बैठा हुआ युवक जाहिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बरेली गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा राहगीरों राहगीरों के सहयोग से दोनों को किच्छा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया जबकि जाहिद का उपचार किया जा रहा है। फिर हटा थाने की थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जब कि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर दुर्घटना में एक साथी को खोने के बाद अन्य साथियों का रो रो कर बुरा हाल है।