हिमालय प्रहरी

सावधान ! यहां गड्ढो से पटी सर्विस रोड पर मंडरा रही है मौत , रोजाना होते हैं हादसे पर कोई सुध लेवा नहीं

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। नगर के चर्चित ओवरब्रिज के नीचे बनी  सर्विस रोड अब लोगों के लिए हादसों का सबब बन चुकी है।करीब एक वर्ष पूर्व बने ओवरब्रिज की यह सर्विस रोड जगह-जगह गड्ढों और उखड़ी सड़क के कारण अब जानलेवा साबित हो रही है। हालत यह है कि  बरसात में गड्ढो में पानी भर जाने के कारण यहां रोजाना छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अभी तक इस कदर आंखे मूंदे बैठा है मानो वह किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हो।

 

सोमवार को इसी लापरवाही की भेंट ग्राम बेरिया, बाजपुर निवासी रानू देवी चढ़ गईं।जानकारी के अनुसार रानू देवी बच्चों संग ई-रिक्शा से रेलवे स्टेशन जा रही थीं। जैसे ही रिक्शा स्टेशन के पास पहुंचा, सड़क के गड्ढे में पहिया फंस गया और वाहन पलट गया। हादसे में महिला घायल हो गईं, जबकि बच्चे बाल-बाल बच गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह कोई पहला मामला नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई महीनों से इस सर्विस रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं तो कभी छोटे वाहन पलट जाते हैं। लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद निगम और संबंधित विभाग ने सुध नहीं ली।लोगों का कहना है कि 7 वर्षों के इंतजार के बाद तो ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हुआ था, लेकिन एक साल के भीतर ही ओवर ब्रिज और सर्विस रोड की ऐसी बदहाली ने विकास के दावों की पोल खोल दी है।

 

 

समाचारों के माध्यम से सर्विस रोड की स्थिति का पता चला है भारी बरसात के चलते इस रोड पर  पैचिंग कार्य नही हो पाया था ,अति शीघ्र ही सर्विस रोड के गड्ढो को भरवा दिया जाएगा ।

प्रवीण कुमार अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे

 

Exit mobile version