हिमालय प्रहरी

बड़ा हादसा ! एयरक्राफ्ट से कूदे 12 जवानों में से एक जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट की ऊंचाई से खेत मे गिरे जवान की हुई दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, आगरा ।आगरा में पैराजंपिंग के दौरान हादसा हो गया । विमान से कूदे 12 में से एक जवान का पैराशूट नहीं खुला और वह 1500 फीट की ऊंचाई से सीधे एक खेत में गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। आगरा के ड्रॉप जोन मलपुरा में हादसा हुआ है। जवान के शव को सेना के अस्पताल लाया गया है। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। एयरक्राफ्ट ने मुंबई से उड़ान भरी थी। सेना के अधिकारियों के अनुसार मुंबई से 12 जम्पर पंक्ति के साथ एइन 32 एअरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। आगरा के ड्रॉप जोन मलपुरा में सभी जंपर ने एक साथ कूदे थे।

घटना सुबह करीब नौ बजे की है। 11 जवान तो वापस मैदान पर आ गए। लेकिन शिमोगा (कर्नाटक) के संकूरू, भीमनाकेरे निवासी जूनियर वारंट ऑफिसर मंजूनाथ लापता थे। इसके बाद एयरफोर्स कर्मियों में खलबली मच गई। तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। सेना की टीम और पुलिस मंजूनाथ की तलाश में जुट गई। पैरा ड्रापिंग जोन के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मलपुरा पुलिस के अनुसार गांव सुतेंडी में किसान राम जीवन के गेहूं के खेत में मंजूनाथ पड़े मिले। उन्हें तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

 

Exit mobile version