हिमालय प्रहरी

जिस कपड़े से प्राइवेट अंग साफ किया, उसी से जूस के गिलास पोंछ रहे थे बिलावल मियां, एसएसपी कार्यालय के बाहर जूस वाले की घिनौनी हरकत

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,देहरादून। अगर आप भी सड़कों पर जूस पीकर सेहतमंद रहने का दावा करते हैं तो ज़रा संभल जाइए! राजधानी देहरादून में एक जूसवाले की ऐसी घिनौनी करतूत सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। ये मामला किसी सुनसान इलाके का नहीं, बल्कि एसएसपी कार्यालय के ठीक बाहर कोर्ट तिराहे का है।

शनिवार को बिलावल नाम का युवक यहां जूस की रेहड़ी लगाकर ग्राहकों को सर्व कर रहा था। तभी एक युवती की नज़र उस पर पड़ी — और जो उसने देखा, वो किसी को भी उबकाई दिला दे। आरोपी बिलावल उसी कपड़े से अपना प्राइवेट हिस्सा साफ कर रहा था, जिससे वह जूस के बर्तन और गिलास पोंछता था।

जब युवती ने उसे टोका, तो आरोपी ने बेहूदगी से जवाब दिया कि उसके पेट के नीचे फुंसी है जिसे वह साफ कर रहा था। लेकिन जब आस-पास के लोग जुटे तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि बिलावल की रेहड़ी सीज़ कर दी गई है और चालान काटने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ा गया है।

इस घटना ने पूरे शहर में आक्रोश फैला दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राजधानी के बीचोंबीच एसएसपी दफ्तर के बाहर ऐसा हो सकता है, तो बाकी इलाकों में क्या हाल होगा?

 

Exit mobile version