हिमालय प्रहरी

चलती ट्रेन से गिरा बिंदुखत्ता निवासी युवक, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बिंदुखत्ता निवासी एक युवक आज दोपहर लालकुआं-बरेली पैसेंजर रेलगाड़ी से सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।


 

घटना का विवरण

 

  • पीड़ित: पंकज भंडारी पुत्र भगवान सिंह, निवासी बिंदुखत्ता।
  • घटनास्थल: लालकुआं-किच्छा रेल मार्ग पर ग्राम गोकुल नगर के निकट।
  • समय: आज दोपहर।
  • हादसा: पंकज भंडारी लालकुआं से ट्रेन में सवार होकर किच्छा की ओर जा रहा था, तभी गोकुल नगर के पास वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गया।

 

उपचार और स्थिति

 

घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

  • स्थिति: पंकज भंडारी की हालत गंभीर होने के कारण, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
Exit mobile version