हिमालय प्रहरी

बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक: दूसरे दिन लोक संस्कृति की गूंज, महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी ने किया विधिवत शुभारंभ

खबर शेयर करें -

लालकुआं (बिंदुखत्ता): जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेला के दूसरे दिन, मंगलवार (13 जनवरी) को कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। भक्ति और संस्कृति के संगम के बीच अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की सराहना की।

उद्घाटन एवं मुख्य अतिथियों के विचार

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि ESI निदेशक जीवन कबड़वाल द्वारा किया गया।

  • महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी: “उत्तरायणी पर्व हमारी सनातन संस्कृति के संवाहक हैं। ये आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़कर सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।”

  • जीवन कबड़वाल: “ऐसे मेले सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं। खेल गतिविधियों से युवाओं में अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है।”

 खेल मैदान की हलचल

मेले के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का रोमांच चरम पर रहा:

  • वॉलीबॉल: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबले खेले गए। बालाजी क्लब ने कड़े मुकाबले में स्कॉलर हेवन को हराकर खिताब अपने नाम किया।

  • खो-खो: विभिन्न वर्गों में स्कूली बच्चों और स्थानीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

  • सम्मान: मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

 खेल और बौद्धिक प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक के दूसरे दिन विभिन्न खेल, साहित्यिक और कला प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। खेल के मैदान में जहाँ खिलाड़ियों ने दम दिखाया, वहीं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

 खो-खो प्रतियोगिता के परिणाम

खो-खो में विभिन्न वर्गों के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
जूनियर बॉयज SKM बॉयज सिद्धांत अकादमी बजरंगी चैंप
जूनियर गर्ल्स स्कॉलर हेवन – (विपक्ष न होने पर विजेता)
सीनियर गर्ल्स स्कॉलर हेवन एक्सपोनेनिशल
सीनियर बॉयज SKM बॉयज स्कॉलर हेवन JSR

 लंबी कूद (Long Jump) के नतीजे

  • सीनियर बॉयज: राहुल बिष्ट (प्रथम), शुभम (द्वितीय), भूपेश (तृतीय)।

  • जूनियर बॉयज: अभय सिंह (प्रथम), हर्षित वैष्णव (द्वितीय), धीरज सिंह (तृतीय)।

बौद्धिक एवं कला प्रतियोगिताएं

छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में निम्नलिखित प्रतिभागी अव्वल रहे:

  • निबंध प्रतियोगिता:

    1. हिमानी रावत (प्रथम)

    2. वेदांश त्रिपाठी (द्वितीय)

    3. पहल जोशी (तृतीय)

  • चित्रकला प्रतियोगिता:

    1. जानवी (प्रथम)

    2. प्रखर (द्वितीय)

    3. प्रार्थना (तृतीय)

 वॉलीबॉल: बालाजी क्लब बना चैंपियन

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बालाजी क्लब ने कड़े संघर्ष के बाद स्कॉलर हेवन की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपविजेता रही स्कॉलर हेवन को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।


 कौतिक डायरी: मुख्य बातें

  • आज की उपलब्धि: खेल मैदान में स्थानीय स्कूलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई।

  • अगला आकर्षण: 14 जनवरी से लोकनृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

  • स्टार नाइट: 16 जनवरी को होने वाली स्टार नाइट के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह है।

आगामी विशेष कार्यक्रम (14 – 16 जनवरी)

मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की है:

तिथि समय कार्यक्रम
14 जनवरी (बुधवार) प्रातः 8:00 बजे मकर संक्रांति पूजा: मां हाट कालिका मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रमों का आगाज।
14 – 16 जनवरी दिनभर लोकनृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
16 जनवरी (गुरुवार) सायं/रात्रि स्टार नाइट: माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू, दीक्षा तोमक्याल और चेतन पांडे की प्रस्तुतियां।

 मकर संक्रांति विशेष सूचना

कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बिंदुखत्ता के मां हाट कालिका मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना की जाएगी। समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से इस अवसर पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।

Exit mobile version