हिमालय प्रहरी

बिंदुखत्ता : होनहार छात्रा मनीषा बिष्ट ने टॉप 14 वह खुशी बिष्ट ने टॉप 22 में जगह बना किया छेत्र का नाम रोशन

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज 11 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में एन के बी स्कूल, बिंदुखत्ता के दो छात्राओं ने डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ राज्य स्तर में 14 वह 22 वी रैंक प्राप्त कर स्कूल वह क्षेत्र का नाम रोशन किया।

होनहार छात्रा मनीषा बिष्ट ने टॉप 14 में बनाई जगह

उत्तराखंड बोर्ड के टॉप 14 में जगह बनाने वाली होनहार छात्रा मनीषा बिष्ट, एन के बी स्कूल, निवासी राजीव नगर, प्रथम कार रोड, बिंदुखत्ता की हे। मनीषा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.40% अंक हासिल किए हैं। मनीषा अपनी स्कूल की एक होनहार छात्रा हैं. मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास के साथ ही अपने शिक्षकों सहित अपने पिता नंदन सिंह बिष्ट वह माता भावना देवी को दिया है। मनीषा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप 14 में जगह बना कर अपने परिजनों और विद्यालय का मान बढ़ाया है।

खुशी बिष्ट ने टॉप 22 में बनाई जगह

उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल के परिणाम में टॉप 22 में जगह बनाने वाली एक और होनहार छात्रा खुशी बिष्ट, एन के बी स्कूल, निवासी इंद्रानगर 2, कार रोड, बिंदुखत्ता की हे। खुशी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 94.80% अंक हासिल किए हैं।

खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों वह अपनी माता सीता बिष्ट को दिया

Exit mobile version