ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना की गवाह बनी। चार्टर्ड अकाउंटेंट की पत्नी और 11 वर्षीय बेटे ने फ्लैट की 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मूल रूप से काशीपुर के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी दर्पण चावला पुत्र विनोद चावला गुरुग्राम में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनका विवाह गांव की ही साक्षी से हुआ था। साक्षी एमसीए पास थीं और गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करती थीं। लेकिन बेटे की मानसिक बीमारी ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने नौकरी तक छोड़ दी।
दंपति का इकलौता पुत्र दक्ष मानसिक रूप से दिव्यांग था और बोलने की स्थिति में भी नहीं था। बेटे की बीमारी से पूरा परिवार लंबे समय से डिप्रेशन में जी रहा था। यही तनाव शनिवार सुबह एक बड़े हादसे में बदल गया।
करीब 10 बजे जब दर्पण घर पर सो रहे थे, तभी 37 वर्षीय साक्षी ने बेटे दक्ष को गोद में लेकर फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें साक्षी ने पति से माफी मांगते हुए लिखा—
“हम दुनिया छोड़ रहे हैं… सॉरी। हम तुम्हें अब और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी वजह से तुम्हारी जिंदगी खराब न हो। हमारी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।”
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रही है। सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स को भेजा गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों व सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इधर, मां-बेटे की मौत की खबर जैसे ही गढ़ीनेगी गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है। परिजन व रिश्तेदार नोएडा पहुंच चुके हैं। रविवार को गांव में दोनों की अंत्येष्टि की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें