कार्रवाई के दौरान सीओ नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। वहीं, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे और दावा करने लगे कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है और वैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई अवैध निर्माणकर्ताओं के लिए कड़ा संदेश है कि नियमों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अब दंडनीय होगी। प्राधिकरण द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें