हिमालय प्रहरी

लालकुआं: हाईवे पर कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) डिपो के सामने हाईवे के कट से सड़क पार कर रहे स्कूटी सवार प्रकाश पांडे को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।


 

हादसा और उसके बाद की स्थिति

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार के भी परखच्चे उड़ गए। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। यह कार ऊधमसिंह नगर जनपद से रजिस्टर्ड है। हादसे के तुरंत बाद, प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल प्रकाश पांडे को एक निजी वाहन से हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


 

पुलिस ने शुरू की जांच

 

घटना की सूचना मिलने पर 112 सेवा की उप-निरीक्षक अंजू यादव मौके पर पहुँचीं। उन्होंने क्षतिग्रस्त कार को हल्दुचौड़ पुलिस चौकी में रखवा दिया है। वहीं, घायल की स्कूटी को ग्रामीण अपने साथ ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version