हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महिला के शरीरिक शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने मुखानी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी और पति नशे का आदी था. इसलिए मार्च 2021 में उसका तलाक हो गया था. इस दौरान उसकी नजदीकियां पति के दोस्त जितेंद्र नेगी निवासी देवाशीष पुरम के साथ बढ़ गई.
यह भी पढ़े 👉 पूर्व प्रेमी ने महिला के साथ की घिनौनी हरकत, पहुंचा सलाखों के पीछे
महिला का आरोप है कि जितेंद्र शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया. महिला का कहना है कि अब जितेंद्र कहीं और शादी कर रहा है. महिला ने पूरे मामले में मुखानी थाना क्षेत्र में जितेंद्र के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें