
राजू अनेजा, काशीपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सेठी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोगों एवं व्यापारी समाज द्वारा केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं अर्पित करते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने फोन व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से भी शुभकामनाएं अर्पित की इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजकुमार सेठी ने जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ लोगों एवं व्यापारियों का आभार प्रकट करते हुए सभी का मुंह मीठा कराया।