राजू अनेजा, काशीपुर। विगत रविवार को काशीपुर के नगर निगम प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में सी एम धामी की तारीफ के पुल बांधते हुए उन्हें पूरे देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की संज्ञा दी।
मौका था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण का, इस दौरान जब पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने अपना संबोधन शुरू किया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने काशीपुर के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं रखते हुए उन्हें अमलीजामा पहनाने की अपील की। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बह रही विकास की गंगा के साथ ही यू सीसी सहित कई कानून पास करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस समय पूरे देश में डंका बजा हुआ है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहते पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी भी उनकी तारीफ करती हुई उनका हाल-चाल पूछते हुए कहती है की पुष्कर भाई कैसे हैं ,मंच से सांसद अजय भट्ट का संबोधन सुनते ही पूरा मंच तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।