आपको बताते चले कि कल बुधवार को प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के नवनिर्मित आरटीओ कार्यालय भवन का भव्य शुभारंभ करेंगे तथा उनके स्वागत को लेकर तैयारीया युद्ध स्तर पर हैं आज क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं महापौर दीपक बाली ने नवनिर्मित आरटीओ कार्यालय भवन के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महापौर दीपक बाली ने बताया कि काशीपुर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले से ही काफी गम्भीर है तथा उनके द्वारा करोड़ों रुपए की तमाम विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है तथा काशीपुर के विकास को लेकर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी मौजूदगी में नवनिर्मित आरटीओ कार्यालय भवन का भव्य शुभारंभ किया जाएगा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है।इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा , जिला अध्यक्ष भाजपा मनोज पाल , प्रदेश महामंत्री भाजपा खिलेंद्र चौधरी , प्रदेश मंत्री भाजपा गुरविंदर सिंह चंडोक , वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह , ब्लॉक प्रमुख काशीपुर अर्जुन कश्यप , ब्लॉक प्रमुख जसपुर गुरताज भुल्लर , समरपाल चौधरी , जसवीर सैनी , राहुल पैगिया, मुकेश चावला समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।