हिमालय प्रहरी

मुख्यमंत्री जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा फौजी, विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

खबर शेयर करें -

गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुरुवार को 65 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी सतबीर गुर्जर जहर खाकर पहुंच गए। उन्होंने खुद पुलिस को बताया कि वह जहर खाकर आए हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।


 

विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

 

पुलिस पूछताछ में सतबीर ने बताया कि वह गाजियाबाद के लोनी स्थित सिरौली गाँव के निवासी हैं। उन्होंने गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वह विधायक की शिकायत लेकर ही मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।

पुलिस को सतबीर के पास से एक शिकायती पत्र भी मिला है। इस पत्र में उन्होंने खुद को करगिल योद्धा बताया है और मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Exit mobile version