हिमालय प्रहरी

सीएम धामी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर दी बधाई, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने अपना जीवन देश के लिए, भारत मां के लिए समर्पित किया है और अब उन्हें भारत रत्न मिल रहा है।

हम सब उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

सीएम धामी ने ट्वीट कर दी बधाई

सीएम धामी ने ट्वीट कर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता का क्षण है कि हम सभी के मार्गदर्शक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।आडवाणी जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष होने के साथ ही शुचिता और प्रतिबद्धता के सशक्त प्रतीक हैं। श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में भी आपकी भूमिका एक मजबूत स्तम्भ के रुप में रही, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। अपने दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के विकास में उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में आपके द्वारा दिया गया अभूतपूर्व योगदान अविस्मरणीय है। केन्द्र सरकार द्वारा आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।

Exit mobile version