हिमालय प्रहरी

पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले के विरोध में गरजते हुए सी एम धामी ने कहा-आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की शांति को तोड़ने वालों को करारा जवाब मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान सीएम समेत अन्य वक्ताओं ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी। हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति सीएम ने गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने कहा उत्तराखंड के लोगों की ओर से, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सीएम ने कहा यह कायरतापूर्ण हमला न केवल निर्दोष लोगों पर हमला है, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Exit mobile version