हिमालय प्रहरी

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां की तेज, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा

खबर शेयर करें -

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. 26 अगस्त को देवेंद्र यादव दिल्ली से सीधे बागेश्वर पहुंचेंगे. यहां देवेंद्र यादव बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इसके साथ ही देवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे.

28 अगस्त को देवेंद्र यादव बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव प्रचार में भाग लेंगे. प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक देवेंद्र यादव पार्टी के प्रत्याशी बसंत कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. इसी दिन प्रदेश प्रभारी का अगला कार्यक्रम तय किया जाएगा. 29 अगस्त को यादव बागेश्वर से पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कांग्रेस ने बागेश्वर उपचुनाव को देखते हुए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का नाम भी शामिल किया है. जिसके लिए जल्द ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बागेश्वर पहुंचेंगे.

बता दें बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के साथ ही कार्यकर्ताओं की तैनाती कर दी है. सभी दल अपने प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. जिसके लिए दोनों दलों के नेताओं ने रैलियों के साथ ही जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.

Exit mobile version