हिमालय प्रहरी

कोरोना अपडेट – रविवार को और बड़ा कोरोना का ग्राफ, 8 की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। रविवार को एक बार फिर भी कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आए हैं। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 1333 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आठ लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 7323 पहुंच गई है। अब तक राज्य में कुल 108812 मामले हो चुके हैं। और अभी भी 23726 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें 👉 लकड़ी से भरे ट्रक की चपेट में आने से सिडकुल श्रमिक की मौत

स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 8, चमोली में नौ, चंपावत में 7, देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 और पौड़ी गढ़वाल में 49 मामले सामने आए है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 44 और उधम सिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version