
राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर के नगर निगम मार्केट में लेडिज व जेंट्स कपड़ों के प्रतिष्ठान पूनम गारमेंट्स का भव्य रूप से शुभारंभ हुआ शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट ने प्रतिष्ठान स्वामी गणेश चंद्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश की तमाम जनकल्याणीय योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से आज प्रदेश का प्रत्येक युवा स्वरोजगार से जुड़ रहा है जिसके अंतर्गत काशीपुर के मेयर दीपक बाली द्वारा भी काशीपुर क्षेत्र के तमाम ठेला व फड़ लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाने वाले लोगों को वेंडर जोन में समायोजित कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर देने के साथ ही शहर को साफ-साफ स्वच्छ बनाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी गणेश चंद्र का मुंह मीठा करा कर उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की ।