हिमालय प्रहरी

पौड़ी: जहरीला मशरूम खाने से दंपती की मौत

खबर शेयर करें -

पौड़ी: तहसील पौड़ी के श्रीकोट गाँव में जहरीला मशरूम खाने से एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है। दंपती ने 10 अगस्त की शाम को मशरूम का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।


 

उपचार के दौरान हुई मौत

 

तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने बताया कि श्रीकोट गाँव निवासी महावीर सिंह और उनकी पत्नी सरोजनी देवी को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सरोजनी देवी की पहले ही मौत हो गई थी। अब देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में महावीर सिंह का भी निधन हो गया है। महावीर सिंह जीआईसी उरेगी से परिचर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि उनकी पत्नी गृहिणी थीं। उनके दो बेटे हैं जो दिल्ली और देहरादून में नौकरी करते हैं।

Exit mobile version