हिमालय प्रहरी

₹50 न देने पर चचेरे भाई का हमला: किच्छा में युवक ने भाई और भाभी को कड़े से पीटकर किया घायल

खबर शेयर करें -

किच्छा: ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में मात्र पचास रुपये न देने पर एक चचेरे भाई ने अपने भाई और भाभी पर घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपी ने लोहे के कड़े से वार कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी गल्ला मंडी की है।


 

🔪 घटना का विवरण

 

  • पीड़ित: विकास (निवासी वार्ड 6, पुराना गल्ला मंडी) और उनकी पत्नी।
  • आरोपी: शिवम (पीड़ित का चचेरा भाई)।
  • विवाद की शुरुआत: पीड़ित विकास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 नवंबर की रात को वह घर लौटा था और होटल से खाना लेने बाजार जा रहा था। मोहल्ले के चौराहे पर उसे चचेरा भाई शिवम मिला, जिसने ₹50 की मांग की। विकास ने होटल से लौटने के बाद पैसे देने की बात कही।
  • हमला: पैसे न देने पर शिवम ने विकास के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब विकास घर लौटा, तो शिवम भी पीछे से घर के अंदर घुस आया और हाथ में पहनने वाले लोहे के कड़े से उस पर हमला कर दिया, जिससे विकास के नाक और आँख में गंभीर चोटें आईं।
  • बीच बचाव: बीच बचाव करने आई पत्नी के साथ भी आरोपी ने मारपीट की, जिससे वह भी घायल हो गईं।

 

🏥 उपचार और पुलिस कार्रवाई

 

  • इलाज: परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी किच्छा पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक विकास को रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
  • मुकदमा दर्ज: किच्छा कोतवाली के एसएसआई राजेंद्र मुनियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version