हिमालय प्रहरी

बिंदुखत्ता के ग्रामीण से तीन लाख की साइबर ठगी

खबर शेयर करें -

लालकुआं: संजय नगर निवासी ग्रामीण ठगी का शिकार हो गया है। साइबर ठगों ने उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से तीन लाख छह हजार रुपये उड़ा लिए।
पीड़ित नारायण दत्त ने बताया कि 23 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से यह धनराशि अवैध रूप से निकाल ली गई। पीड़ित के अनुसार उसके खाते पर न तो एटीएम कार्ड है और न ही गूगल पे अथवा कोई अन्य आनलाइन एप्लीकेशन सक्रिय है, इसके बावजूद खाते से दो अलग-अलग खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दो लाख रुपये अभिषेक नामक व्यक्ति के खाते में तथा एक लाख छह हजार रुपये रेखा नामक व्यक्ति के खाते में भेजे गए।
घटना की जानकारी 25 दिसंबर को खाते का विवरण देखने पर हुई, जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर पर काल कर शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अब तक ठगी की गई रकम की कोई ठोस जानकारी या बरामदगी नहीं हो पाई है। सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली के लिखित तहरीर देकर मामले में शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं ठगी की गई धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर साइबर सेल को भेजी जाएगी।

Exit mobile version