हिमालय प्रहरी

लालकुआं: पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटी, ज़हर खाकर दी जान

खबर शेयर करें -

लालकुआं: लालकुआं के जयपुर बीसा हल्दूचौड़ क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ डेढ़ साल पहले पिता की मौत के सदमे से नहीं उबर पाई एक 17 वर्षीय बेटी ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली।


 

हर रोज़ पिता की तस्वीर के आगे रखती थी निवाला

 

परिवार के मुताबिक, डेढ़ साल पहले जयपुर बीसा हल्दूचौड़ निवासी राम सिंह बिष्ट की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार गहरे सदमे में था। मृतक राम सिंह की तीसरी बेटी, निकिता (17 वर्ष), अपने पिता के बेहद करीब थी और उनकी मौत के गम को भुला नहीं पा रही थी। निकिता धौलाखेड़ा स्थित एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी।

परिजनों ने बताया कि निकिता अपने पिता से इतना प्रेम करती थी कि वह हर दिन खुद खाने से पहले एक निवाला अपने पिता के नाम का निकालकर उनकी तस्वीर के आगे रखती थी। ऐसा कोई दिन नहीं था जब वह उन्हें याद करके भावुक न होती हो।


 

देवी-देवता का प्रकोप समझे परिजन, अस्पताल ले जाते-जाते हुई मौत

 

बुधवार देर रात जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी निकिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियाँ होने लगीं, तो परिजन शुरू में इसे देवी-देवता का प्रकोप समझने लगे।

हालांकि, जब निकिता ने खुद ज़हर खाने की बात बताई, तो परिजन तुरंत उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच), हल्द्वानी लेकर दौड़े। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद निकिता की जान नहीं बचाई जा सकी और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और गुरुवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर परिवार के भीतर गहरा शोक पैदा कर दिया है।

Exit mobile version