हिमालय प्रहरी

पूर्व पार्षद राजकुमार सेठी के बड़े भैया का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

खबर शेयर करें -

 

 

राजू अनेजा,काशीपुर। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद राजकुमार सेठी के बड़े भाई पुलकित सेठी के पिता श्री सतीश कुमार सेठी का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

सेठी परिवार की इस दुखद घड़ी में नगर के तमाम गणमान्य लोग, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उनके निवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। सभी ने स्व. सतीश कुमार सेठी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

बताया जाता है कि श्री सेठी सरल, मिलनसार और समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से न केवल सेठी परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।


 

Exit mobile version