हिमालय प्रहरी

कुछ देर में पुराने मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री के पद की सपथ लेंगे धामी

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ देर बाद अपनी कैबिनेट के साथ पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल में सुबह की वरिष्ठ नेता पहुंचने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार इस योजना के अंतर्गत ऋण का 50% सब्सिडी दे रही है, जानिए आप भी रही है
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद विधान मंडल ने खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुना है । राजभवन में कुछ ही देर बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। हालांकि सुबह से ही वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की खबरें छन छन के आ रही थी। लेकिन अब सब सामान्य दिखाई दे रहा है। शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी वरिष्ठ जनों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
इधर बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक धन सिंह रावत,हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कार्यक्रम स्थल पर पहुच चुके है। प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा की सभी पुराने मंत्री लेंगे शपथ।

Exit mobile version